जनसागर टुडे संवाददाता डीके निगम
शिकारपुर। महाशिवरात्रि पर्व शुक्रवार को नगर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर के जहांगीराबाद चुंगी चौराहे स्थित शिव मंदिर से शिव बारात का आयोजन किया गया जिसमें शिव पार्वती, राधा कृष्ण, राम परिवार, शुक्र- शनिचर, व भूत प्रेतों संग हनुमान जी की झांकी सम्मिलित की गई थी।







