जन सागर टुडे
गाजियाबाद-
कुछ पन्ने इतिहास के मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गए,जो लड़े,जो मरे वो शहीद हो गए, उन शहीदों को नमन करते हुए उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर,13 अगस्त से 15 अगस्त तक आओ जशन मनाए,घर-घर तिरंगा,हर-घर तिरंगा लगाकर तिरंगे का मान बढ़ाएं ! तिरंगे का मान सम्मान करने के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी ने,जो मुहिम छेड़ी है,वह एक राष्ट्रधारा को जोड़ने वाली पहल है,जिसका हर भारतवासी मान सम्मान करता है ! पर ऐसे मौके पर भी लगता है,विपक्षी दलों का देश से कुछ लेना देना नहीं है,विपक्ष का तिरंगे के लिए,ना कोई आह्वान है,ना कोई प्रयास,ना कोई संदेश,क्या यह देश हित के लिए एक अच्छा संदेश है, भारत देश हर नागरिक का है,हर विपक्ष दल इसी भारत के नागरिक हैं,देश प्रेम से बढ़कर कोई नहीं है,जो जवान सीमा पर गोली खाता है,वह किसी पार्टी का नहीं,बल्कि भारत का सभी मान बढ़ाता है,आओ मिलकर ले संकल्प,अमृत महोत्सव पर मिलकर नव पैगाम दें,आत्मनिर्माण भारत का सपना साकार करें,तिरंगे का मान बढ़ाएं,उसका दुरुपयोग ना करें,तिरंगे को मात्र एक कपड़ा ना समझे,तिरंगा भारत की आन-बान और शान है !