जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुस्लिम समाज के लोगों से घरों में ही अलविदा जुमा की नमाज अदा करने की अपील की है।उन्होंने कोविड 19 के सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सभी को हिदायत दी है, ताकि संक्रमण के खतरे को दूर किया जा सके।
बता दे कि आज शुक्रवार को रमजान-उल-मुबारक की अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी जाएगी।सैक्टर-31 स्थित मदीना मस्जिद के सेक्रेटरी जनाब हाजी वकील अहमद ने समस्त देशवासियों से अपील की अलविदा के दिन अपने अपने घरों में करें नमाज अदा।आगे कहा कि देश में वैश्विक महामारी ने विराट रूप-धारण कर कोहराम मचा रखा है हजारों परिवारों ने अपने प्रिय जनों को खो दिया हैं
हम सबको बड़े ही सावधानी से इस महामारी को परास्त कर विजय प्राप्त करनी है इस बीच मुस्लिम समाज के पवित्र रमजान महीना चल रहा है जिसका आखरी जुमा यानी की अलविदा है समस्त देश के मुस्लिम धर्मगुरु व सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील है कि अपने अपने ही घर में अलविदा की नमाज अदा कर अल्लाह ताला से इस वैश्विक महामारी को खत्म करने की दुआ मांगे।
वही भाजपा के वरिष्ठ नेता व क्षेत्रीय मंत्री एहसान खान अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है।आज रमजान माह का आखिरी जुमा है। इस्लाम में रमजान का आखिरी जुमा महत्वपूर्ण माना जाता है।
इसे अलविदा जुमा भी कहा जाता है। इस्लाम में जुम्मे की नमाज का भी बड़ा महत्व है। रमजान के दौरान प्रति वर्ष आखिरी जुमा धूमधाम से मनाया जाता है, हर साल जुमे की नमाज के लिए मस्जिदें आबाद हो जाती हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है।इस वजह से लोग इस साल अलविदा जुमा की नमाज अपने-अपने घर अदा करे।



                                    


