Friday, November 8, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRमोती लाल वोरा जी के निधन से मुझे गहरा दुःख एवं पीड़ा...

मोती लाल वोरा जी के निधन से मुझे गहरा दुःख एवं पीड़ा हुयी:प्रमोद तिवारी

नाेएडा:कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य तथा आउट रीच एण्ड को-आर्डिनेषन कमेटी, उत्तर प्रदेष के प्रभारी श्री प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेष के पूर्व मुख्यमन्त्री,  भारत सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मन्त्री, तथा उत्तर प्रदेष के पूर्व महामहिम राज्यपाल और अखिल भारतीय कांगे्रस कमेठी के लम्बे समय तक कोषाध्यक्ष रहे परम श्रद्धेय श्री मोती लाल वोरा जी के निधन से मुझे गहरा दुःख एवं पीड़ा हुई  है।श्री तिवारी ने कहा है कि मेरे जैसे करोड़ो लोगों को, जो उन्हें बहुत करीब से जानते थे उन्हें आदरणीय वोरा जी के निधन से असहनीय दुःख हुआ होगा। आदरणीय वोरा जी ईमानदारी की प्रतिमूर्ति थे, कर्तव्य परायणता उनके अन्दर कूट- कूटकर भरी थी, उनमें कार्य करने की अद्भुत क्षमता थी, चाहे आयु में उनसे छोटा रहा हो अथवा उनसे आयु में बड़ा रहा हो, सभी के साथ जिस तरह वे आदर का व्यवहार करते थे वह अतुलनीय था।आदरणीय वोरा जी का जाना देष की संसदीय राजनीति एवं संगठन की राजनीति से एक ऐसे चमकते सितारे का अस्त होना है जो हमेषा अपनी ईमानदारी, कर्तव्य परायणता और लोकप्रियता से चमकता रहा है । मेरे लिये वह बडे भाई की तरह थे, उनका जाना मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है ।मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये ईष्वर से कामना करता हूँ कि उनकी आत्मा को चिरषांति प्रदान करे ।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img