ऑल इंडिया न्यूज़ डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के अध्यक्ष को कोरोना बचाव किट प्रदान की।
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद: भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल ने ऑल इंडिया न्यूज़ डिस्ट्रीब्यूशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को अपने निवास पर आमंत्रित किया और कोरोना से बचाव हेतु सैनिटाइजर, वेपोराइजर (भाप की मशीन), आयुर्वेदिक काढ़ा, अमृतधारा, मास्क आदि सभी जरूरी वस्तुएं प्रदान की। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल ने बताया कि आज की इस वैश्विक महामारी में पुलिस, डॉक्टर, सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी यह सभी फ्रंट लाइन पर सैनिकों की भांति लड़ रहे हैं। अतः इनका बचाव होगा तभी सारा समाजसुरक्षित रहेगा।
इस अवसर पर ऑल इंडिया न्यूज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष बब्बर सिंह चौहान ने कहा कि अखबार जितना छापना महत्वपूर्ण है उतना ही महत्वपूर्ण है हॉकर द्वारा वितरण करना । सुबह-सुबह अपने घर परिवार को छोड़कर कठिन परिश्रम द्वारा समाज में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे वितरकों के लिए चिंता की एवं उचित सम्मान किया इसके लिए एसोसिएशन मयंक गोयल का आभार व्यक्त करती है । इस अवसर पर विशेष तौर पर मुनीर अहमद, पिंटू रावल, संजीव केरनी आदि उपस्थित रहे।






