जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद ।. बहुजन समाज पार्टी से पूर्व मेयर प्रत्याशी रहे व अर्बन कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमेन आरडी शर्मा का रविवार को कोरोना बीमारी के चलते निधन हो गया। श्री शर्मा परिवार सहित कविनगर के एफ ब्लॉक में रहते थे।
कोरोना से निधन के बाद उनका हिंडन नदी तट पर विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जनसागर टुडे परिवार भी दुख की इस घड़ी में शोक संवेदनाएं प्रकट करता है।






