जिलाधिकारी ने किया “एसआईआर” विशेष अभियान का औचक निरीक्षण
-नए मतदाताओं को किया प्रोत्साहित
जनसागर टुडे गगन बंसल संवाददाता
जहांगीराबाद। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को जिलाधिकारी श्रुति शर्मा व एसडीएम अनूपशहर प्रियंका गोयल ने जहांगीराबाद क्षेत्र के विभिन्न केंद्रों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बीपीएएस इंटर कॉलेज व डॉ. अनूपलाल बंसल बालिका इंटर कॉलेज पहुँचकर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने वहां तैनात बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) से प्रपत्रों की स्थिति और प्राप्त हो रहे आवेदनों की भी जानकारी ली। उन्होंने बूथ पर मौजूद मतदाताओं और युवाओं से भी वार्ता की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष अभियान की तिथि पर सभी पात्र युवा, जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए फॉर्म भरें। इसके साथ ही, जिन मतदाताओं के विवरण में कोई त्रुटि है, वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करा सकते हैं। वहीं अनूपशहर उपजिलाधिकारी प्रियंका गोयल ने बीएलओ को निर्देशित किया कि व घर-घर जाकर पुनः यह सुनिश्चित करें कि मृतकों और स्थानांतरित हो चुके लोगों के नाम सूची से हटाए जाएं और नए मतदाताओं के नाम शुद्धता के साथ जोड़े जाएं। औचक निरिक्षण के इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बूथ स्तर पर अभिलेखों की जाँच की और साथ ही कार्य में आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए। निरिक्षण के दौरान सुपरवाइजर नरेश कुमार, प्रधानाचार्या डॉ. अर्चना गौतम, अवजीत चौहान, बीएलओ मोनिका बंसल, लाल सिंह, नीरू अग्रवाल, आशु कुमारी, मनीष गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।






