शातिर चोर ने गल्ले से उड़ाए डेढ़ लाख रुपये, सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
जनसागर टुडे गगन बंसल संवाददाता
जहांगीराबाद। नगर स्थित नवीन अनाज मंडी गेट के सामने खल व्यापारी राजकुमार गोयल कि दुकान पर शातिर चोर ने दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। शातिर चोर ने दुकान के बाहर रखी मेज में लगी प्लाई बोर्ड को उखाड़ गल्ले में हाथ डालकर गल्ले में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। चोरी की यह घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। शातिर द्वारा चोरी की पूरी रिकॉर्डिंग दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में चोर बड़ी चालाकी से प्लाई बोर्ड हटाकर चोरी करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर व्यापारी ने शनिवार की सुबह वारदात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे कैमरों की भी जांच शुरू की। दिनदहाड़े हुई इस चोरी से व्यापारियों में दहशत है। उन्होंने बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
वर्जन
——————–
पीड़ित व्यापारी ने घटना से संबंधित कोई तहरीर नहीं दी है लेकिन फिर भी सूचना के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
संजेश कुमार
प्रभारी निरीक्षक






