यूजीसी कानून के विरोध में सवर्ण समाज के लोगों ने नारेबाजी कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।


डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर/डिबाई/बुलंदशहर/यूजीसी कानून के विरोध में सवर्ण समाज के सैकड़ो लोगों ने तहसील डिबाई पर प्रदर्शन कर क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में एसडीएम मनीष कुमार को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को डिबाई क्षेत्र से जुड़े सवर्ण समाज के लोगों ने मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव एवं सेवा निवृत फौजी जगदीश चौहान के साथ तहसील डिबाई के गेट पर सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर यूजीसी एक्ट 2026 सरकार के विरोध में नारे बाजी करते हुए तहसील परिसर में महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान यूजीसी एक्ट से छात्र-छात्राओं के बीच आपस में वैमनस्यता ,जातिवाद में झूठे आरोप लगाने से द्वेष उत्पन्न होने के साथ-साथ सनातन व हिंदुत्व का नारा देने वाली भाजपा एक रहोगे सेफ रहोगे… बटोगे तो कटोगे नारे पर वोट लेने वाली केंद्र व प्रदेश सरकार के विरोध बांटने की साजिश का आरोप लगाते हुए उन्होंने सामान्य वर्ग के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं के छात्र जीवन को भविष्य के साथ-साथ उन पर इस कानून से अत्याचार बढ़ाने तथा जातिवाद की खाई के साथ-साथ देश की एकजुटता को खतरा बताते हुए अविलंब यूजीसी कानून को वापस करने की मांग की तथा अवगत कराया की इसमें देशव्यापी हो रहे आंदोलन, अधिकारी व भाजपा नेताओं के इस्तीफे इस बात का सबूत है। मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने आरोप लगाया कि अगर शीघ्र कानून वापस नहीं हुआ तो सवर्ण समाज के साथ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा तहसील के साथ-साथ जनपद और प्रदेश में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ साथी और आरवेश सिंह राघव, निर्मल सिंह राघव, नरेश्वर उर्फ बबलू चौहान, सत्य प्रकाश शर्मा नरेश सिंह, विवेक शर्मा,प्रदीप दुबे चंद्रपाल सिंह, सोनू राघव, केदारी सिंह, पंकज चौहान, कैलाश चौहान, नरेंद्र सिंह राणा आदि सैकड़ो लोगो साथ रहे।






