हर्षोल्लास, गौरव और देशभक्ति के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस।

धर्मेंद्र लोधी संवाददाता डिबाई
डिबाई।भारत के संविधान को समर्पित राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्लोबल पब्लिक स्कूल खुदादिया में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःध्वजारोहण से हुई,जिसे प्रबंधक दीपक गुप्ता(युवराज) द्वारा संपन्न किया गया। इसके उपरांत राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा परिसर देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत हो गया।इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रबन्धक ने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि हमारा संविधान न केवल अधिकार देता है, बल्कि हमें कर्तव्यों का बोध भी कराता है। उन्होंने नागरिकों से संविधान में निहित मूल्यों—न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व—को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों को भाव-विभोर कर दिया।इस अवसर पर यह पंक्तियाँ विशेष रूप से उल्लेखनीय रहीं—
“वतन की आन पर जो मिट गया, वही असली वीर है,
मिट्टी से जुड़ा जो हर दम, वही सच्चा ज़मीर है।”एक अन्य शायरी ने कार्यक्रम में जोश भर दिया “न पूछो ज़माने से क्या हमारी कहानी है,हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम हिंदुस्तानी हैं।”अंत में कॉर्डिनेटर शुभम् शर्मा ने सभी अतिथियों, एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे राष्ट्रीय पर्व हमें एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना से जोड़ते हैं।कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।
कार्यक्रम का संचालन यशिका राजपूत ने किया।एवं कार्यक्रम के संयोजन में अकाउंटेंट लवंशिका चौधरी,एकेडमिक इंचार्ज रजनी यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम में बृजेश सिंह,साधना,अनुज,रोनित गुप्ता,डिम्पल शर्मा,रूहीन,लायबा,ऋचा शर्मा,दीपिका सिंह,आदि शिक्षक मौजूद रहे।






