देशभक्ति के रंग में रंगे विद्यालय, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस।

जनसागर टुडे गगन बंसल संवाददाता
जहांगीराबाद। आज देशभर के विद्यालयों व अन्य संस्थानों में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर वरिष्ठ विद्यार्थियों तक, सभी के चेहरे पर राष्ट्र के प्रति गर्व और उमंग साफ़ झलक रही थी। वहीं नगर के विद्यालयों शिवकुमार जनता इंटर कॉलेज, बी. के. पब्लिक स्कूल व जे बी जी में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह ठीक 8:30 बजे विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि और प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जैसे ही तिरंगा लहराया, पूरा परिसर ‘जन-गण-मन’ के स्वरों और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा। इसके पश्चात एनसीसी (NCC) कैडेट्स और विभिन्न सदनों के विद्यार्थियों ने शानदार मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमे बी. के. पब्लिक स्कूल में नन्हें मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर डांस कर वहाँ उपस्थित लोगों को धिरकने पर मजबूर कर दिया। समारोह के अंत में बी. के. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ रीता शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पण का दिन है। वहीं जे बी जी की प्रधानाचार्या प्रिया माहेश्वरी ने युवाओं से एक जिम्मेदार नागरिक बनने और देश की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों को मिठाइयां बांटी गईं। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था, जो हाथों में छोटे तिरंगे लिए देशभक्ति के गीतों पर थिरक रहे थे।






