भगवानपुर गंगा में तीन युवकों को अवैध रूप से मछलियों का शिकार करते हुए पकडकर पुलिस को सौंपा।
यतेंद्र त्यागी संवाददाता

बुगरासी। भगवानपुर निवासी राजवीर विशाल प्रवीण ने बताया कि हम रविवार सुबह गंगा पुल पर टहलने गये थे।तो हमने देखा गंगा मे तीन युवक गंगा में अवैध रूप से मछलियों का शिकार कर रहें थे तो हमने डायल 112 नंबर पुलिस को सूचना दे दी और सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक पिकप गाडी नाव कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व मछलियों से भरे बैग ले गये और चौकी बुगरासी में जमा कर दिये।इस संबंध मे डी एफ ओ बुलंदशहर को सूचना दी गई तो समाचार लिखे जाने तक कोई भी वन विभाग का कर्मचारी मौके पर नही पहुंच सका जिससे लोग वन विभाग पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।तरह तरह की चर्चाएं भी चहु ओर हो रही है। चौकी प्रभारी बुगरासी अजीत सिंह का कहना है कि पकडे गये युवकों के साथ उचित कार्रवाई की जायेगी।






