जनसागर टुडे
आजमगढ़ तरवां / सूरज सिंह – आंखों में आंसू, जुबां पर जय हिंद के नारे और अपने लाल को एक झलक देखने की बेताबी. जब एक भारतीय जवान का शव उनके गांव पहुंचा, तब पूरे गांव वालों ने अपने लाल को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. खबर आजमगढ़ जिले के तरवां क्षेत्र के बहलोलपुर बरेहता गांव का है, जहां भारतीय जवान की मौत के बाद उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव लाया गया था. इस दौरान लोगों ने एक साथ जुटकर भारतीय जवान को आखिरी विदाई दी. वहीं फोर्स के साथी जवानों ने सलामी देकर भारतीय जवान को हमेशा के लिए विदा कर दिया. दरअसल आजमगढ़ जिले के तरवां क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी भारतीय जवान प्रशांत सिंह की मौत के बाद उनका पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव लाया गया था. जहां राजकीय सम्मान के साथ भारतीय जवान का अंतिम संस्कार संपन्न किया गया |

बताते चलें कि प्रशांत सिंह सेना मे 23 पैरा विशेष बल का जवान थे और उनकी तैनाती जम्मू में थी, जहां बीते दो दिन पहले हार्ट अटैक से प्रशांत सिंह की मौत हो गई थी. इसके बाद विभाग के विशेष टीम के द्वारा प्रशांत के पार्थिव शरीर को तरवां क्षेत्र के बहलोलपुर बरेहता स्थित उसके पैतृक गांव लाया गया, जहां शहीद भारतीय जवान की एक झलक पाने को पूरा गांव उमड़ पड़ा. लोग बस उनको एक नजर भर देख लेना चाहते थे और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हो जाना चाहते थे | इसके बाद सैदपुर गाजीपुर स्थित गंगा नदी के किनारे उसका अंतिम संस्कार किया गया, जहां विभाग के साथी जवानों ने प्रशांत सिंह को शोक सलामी भी दी |






