जनसागर टुडे
आजमगढ़ तरवां / सूरज सिंह – आजमगढ़ मे फिर एक बार एक नवजावान के शहिद होने से पूरा जिला शोक के लहर मे है |आजमगढ़ के तरवां के धरती से शहीद जवान प्रशांत सिंह उर्फ शिवाजी पुत्र स्वर्गीय शमशेर सिंह निवासी बहलोलपुर बरेहता पैरमिलटरी फोर्स जम्मू मे परेड कराते समय ह्रदय गति रुकने आकस्मिक निधन हो गया | शहीद प्रशांत सिंह दो भाईओ मे दूसरे नंबर पर रहे | उनके बड़े भाई का नाम राजू सिंह है | शहीद के पिताजी स्वर्गीय समशेर सिंह उनके बाल्यकाल के समय मे ही उनका साथ छोड़ कर चले गए | प्रशांत सिंह के शहीद होने की सूचना मिलते ही छेत्र स्तब्धमय है |






