जनसागर टुडे
सिधौना/ मेहनाजपुर आजमगढ़ – दिनांक 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप मे बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ कूबा पीजी कॉलेज दरियापुर नेवादा, आजमगढ़ में छात्र-छात्राओं के साथ मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अभिमन्यु यादव ने छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई किया तथा अपने उदबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन युवाओं के प्रति समर्पित रहा और कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए युवाओं को खेलकूद में अभिरुचि रखनी चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेंद्र प्रताप रघुवंशी ने विवेकानंद की जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। रितेश वर्मा, पंकज कुमार सिंह, डॉ राणा प्रताप सिंह डॉ दिग्विजय सिंह, डॉ सुरेंद्र पांडे, डॉअजय विक्रम सिंह, यशपाल सिंह एवं अन्य प्राध्यापक कर्मचारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाएं उपस्थित रहे ।






