*क्षेत्राधिकारी स्याना ने किया घटनास्थल का निरीक्षण*
बुलंदशहर :- थाना खानपुर क्षेत्र के ग्राम ईमामाबाद में दर्ज दो अलग-अलग मुकदमों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। एक पक्ष ने राजनीतिक दबाव के चलते झूठा मुकदमा दर्ज कराने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार देर शाम क्षेत्राधिकारी स्याना ने थाना खानपुर पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित पक्षों के बयान दर्ज किए। ग्राम ईमामाबाद, थाना खानपुर निवासी कमल सिंह पुत्र कन्छिद सिंह ने बताया कि उन्होंने 28 दिसंबर 2025 को अनुज व अन्य के खिलाफ थाना खानपुर में मुकदमा अपराध संख्या 312/2025 दर्ज कराया था। यह मुकदमा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352, 351(3), 109(1) के तहत पंजीकृत किया गया। कमल सिंह का आरोप है कि उक्त मुकदमे के बाद विपक्षी पक्ष ने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए 3 जनवरी 2026 को उनके तथा उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एक झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। यह मुकदमा अपराध संख्या 02/2026 भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 115(2), 324(4), 325 के अंतर्गत दर्ज किया गया है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि जिस घटना का उल्लेख दूसरे मुकदमे में किया गया है, वह घटनास्थल पर घटित ही नहीं हुई। उनका आरोप है कि यह मुकदमा पहले से दर्ज मामले में समझौते का दबाव बनाने के उद्देश्य से दर्ज कराया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी स्याना ने आज थाना खानपुर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों से जुड़े पीड़ितों के बयान दर्ज कर घटनाक्रम की जानकारी ली क्षेत्राधिकारी स्याना ने निष्पक्ष एवं तथ्यपरक विवेचना का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर ग्राम प्रधान रॉयल, अमित कुमार, नितिन कुमार, लोकेश, संतोष, प्रेम सिंह, पवन डीलर, सुमन सिंह, कमल सिंह के साथ सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।






