पहासू थाना पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
।
पहासू संवाददाता सौरभ गोयल की रिपोर्ट
पहासू/बुलंदशहर/थाना पहासू पुलिस द्वारा गैंगस्टर में वांछित शातिर एक अभियुक्त को जटौला नहर के पास से मौज्जम पुत्र जाहिद अली निवासी मौहल्ला शेखबाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, जो थाना पहासू पर पंजीकृत मुअसं- 01/2026 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के निरन्तर प्रयास किये जा रहे थे।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पहासू पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार एस आई रामवीर सिंह खेनवार एस आई रवि कुमार है0का0 सिद्धार्थ यादव का0 पंकज राणा आदि शामिल रहे।






