Sunday, January 11, 2026
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़जिले मे दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, सभी के...

जिले मे दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, सभी के पैर में लगी गोली

जनसागर टुडे

आजमगढ़ – जनपद में पुलिस और बदमाशों के बीच दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ों में गौकशी, पशु चोरी और गैंगस्टर एक्ट से जुड़े तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ की घटनाएं तरवां थाना क्षेत्र और देवगांव कोतवाली क्षेत्र में हुईं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। आपको बता दे की पहली मुठभेड़ तरवां थाना क्षेत्र में देर रात संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस द्वारा रोके जाने पर एक मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने भागने का प्रयास किया और गिरने के बाद पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौकशी व गैंगस्टर एक्ट से जुड़ा शातिर आरोपी एकरार घायल हो गया, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। एकरार का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार एकरार संगठित गिरोह के साथ मिलकर पशु चोरी और गौकशी की वारदातों को अंजाम देता था। वही दूसरी मुठभेड़ देवगांव कोतवाली क्षेत्र में कैथीशंकरपुर पुलिया के पास हुई, जहां देवगांव और गम्भीरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने पिकअप वाहन से जा रहे बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हारून उर्फ नाटे उर्फ करिया निवासी मुहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर और मो. आजिम निवासी कस्बा देवगांव के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो देशी तमंचे, कारतूस और एक पिकअप वाहन बरामद किया है। इस पूरे मामले में सीओ लालगंज भूपेश पांडेय नें बताया की गिरफ्तार दोनों आरोपी अंतरजनपदीय संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जिनके खिलाफ आजमगढ़, जौनपुर, रायबरेली सहित अन्य जनपदों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img