जनसागर टुडे
आजमगढ़ – सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए आजमगढ़ पुलिस ने एक प्रभावी कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में जिले के ‘क्रिटिकल कॉरिडोर’ (दुर्घटना संभावित क्षेत्रों) पर एनएचएआई के सहयोग से रोड मार्किंग यानी सफेद पट्टी बनाने का कार्य शुरू किया गया है। सुरक्षित सफर के लिए लेन अनुशासन पर जोर इस पहल का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों के बीच लेन अनुशासन को सुदृढ़ करना है। सड़क पर स्पष्ट सफेद पट्टियाँ होने से वाहन चालकों को मार्ग की सटीक और स्पष्ट जानकारी मिलेगी।रात के समय और कोहरे जैसी कम दृश्यता वाली स्थितियों में आवागमन सुरक्षित होगा।दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में होने वाले हादसों में प्रभावी रूप से कमी आएगी। आपको बता दे की यह कार्य अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में यातायात पुलिस के समन्वय से पूरा किया गया। पुलिस प्रशासन का मानना है कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देकर ही नागरिकों की जान-माल की रक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। आजमगढ़ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, अपनी निर्धारित लेन में ही वाहन चलाएं और गति सीमा का विशेष ध्यान रखें।






