मेरठ जनपद के किठौर में भाकियू महाशक्ति ने संगठन का किया विस्तार 
मेरठ/शनिवार को नववर्ष के शुभ अवसर पर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिला मेरठ के कस्बा किठौर कार्यालय पर संगठन का विस्तार करते हुए जिला उपाध्यक्ष इकरार त्यागी के नेतृत्व में तकरीबन एक साथ 40 लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई गई वह पदाधिकारी बनाए गये नगर संयोजक शाहिद अली ब्लॉक सचिव बासित नगर पंचायत ब्लॉक संगठन मंत्री परवेज नगर संयोजक वाहिद त्यागी रिजवान ब्लॉक संयोजक किठौर अध्यक्ष आरिफ ब्लॉक सचिव रॉकी शर्मा आदि उपस्थित रहे।






