मॉडल स्कूल में बिजली कनेक्शन नहीं हुआ आज तक मुहैया छात्र छात्राएं परेशान बिजली विभाग लापरवाह
स्कूल की तरफ से एक वर्ष पहले किया गया लाइन का भुगतान फिर भी कुछ नहीं हुआ
पहासू/बुलंदशहर/ सौरभ गोयल संवाददाता
पहासू ब्लॉक क्षेत्र के गांव रसूलगढ़ स्थित दीन दयाल राजकीय इंटर कालेज के छात्र-छात्राएं आज बिजली नहीं होने से परेशान हैं। कालेज की स्थापना के आठ वर्षों बाद भी यह स्कूल विद्युत सुविधाओ से वंचित है। बिजली के अभाव में विद्यालय में लगे कंप्यूटर व प्रयोगशाला के अन्य सामान भी शोपीस बन कर रह गए हैं। गांव के पूर्व प्रधान मनोज शर्मा ने काफी प्रयासों के बाद विद्युत विभाग को एस्टिमेट का बताया 65 हज़ार जमा करने के एक वर्ष बाद भी अभी तक कालेज में कनेक्शन नहीं हुआ है। कालेज में वर्तमान में करीब 300 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है तथा करीब 15 अध्यापकों का स्टाफ है। इस बाबत विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता राजीव आर्य का कहना है कि स्कूल में जल्द ही विधुतीकरण करवा दिया जाएगा। आखिर विभाग को पैसा जमा करने के बाद भी क्यों नहीं मिली अभी तक स्कूल को बिजली की सुविधा।






