*किसी ने अपना पाप छुपाने के लिए मानवता को किया शर्मसार*

ईख के खेत से नवजात शिशु का शव बरामद पुलिस जांच में जुटी।
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर/ अहमदगढ़ में नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। लोगों की जुबान पर तरह-तरह की चर्चा। ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि किसी महिला ने बदनामी के डर से अपना पाप छुपाने के लिए इस नवजात शिशु को ईख के खेत में फेंक दिया है। किसी महिला ने मां की ममता को किया दागदार
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार समय करीब 11:00 बजे पहासू रोड अहमदगढ़ में मुकेश शर्मा के खेत से एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। खेत स्वामी मुकेश शर्मा उर्फ मुकद्दम ने बताया कि गांव की कुछ महिला खेत से घास काट रही थी उन्होंने आवाज देकर मुझे बुलाया कि देखो आपके ईख के खेत में एक नवजात शिशु का मृत अवस्था में शव थेले में बंद पड़ा है। उसके बाद इसकी सूचना अहमदगढ़ थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर अहमदगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा मय पुलिस बल के घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे और नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर
अहमदगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा का कहना है कि किसी अज्ञात महिला ने नवजात शिशु के शव को ईख के खेत में फेंक दिया है। लेकिन शिशु के शव को कब्जे में लेकर फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं थाना पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।






