जनसागर टुडे
आजमगढ़ मेहनाजपुर – आजमगढ़ मेहनाजपुर मे नहर के ठीक बाद से ही जगह जगह बने गड्ढे बदहाली की साफ गवाही देते है |खराब सड़क पर हिचकोले खाते वाहन चलाना यात्रियों के लिए रोजमर्रा की परेशानी बन गया है। यह रास्ता आजमगढ़ वाराणसी जौनपुर के मुख्य मार्ग को जोड़ता है | जहाँ मेहनाजपुर मे नहर के पास से गड्ढे का भरमार है | लेकिन विभाग और जनप्रतिनिधियों ने अब तक ध्यान नहीं दिया है। गड्ढों से वाहन धीमे हो जाते हैं और उड़ती धूल से स्वास्थ्य समस्याएँ भी बढ़ रही हैं। वाहन सवार, राहगीर और स्थानीय बाशिंदे सभी इस समस्या से त्रस्त हैं। व्यवस्ततम कनेक्टिंग मार्ग से से गुजरना और गड्ढों की वजह से परेशानी झेलना रोज की बात हो गई है। समस्या को दूर करने के प्रति जिम्मेदारों की उदासीनता काफी अखरती है। बरसात के समय तो इस मार्ग पर वाहन चालक तो गिरते ही है मगर अन्य मौसम मे ये गड्ढे व्यापारियों को अस्पताल जाने वाने व अन्य सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है |






