एसएसपी ने सीओ के कंधों पर स्टार लगाकर किया सम्मानित।


डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर सोमवार को पुलिस कार्यालय बुलंदशहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध नरेश कुमार एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नगर ऋजुल द्वारा जनपद में नियुक्त क्षेत्राधिकारी शिकारपुर शंशाक कुमार श्रीवास्तव को उनके प्रशिक्षण अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर पुलिस उपाधीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा उनके कंधों पर पद के अनुरूप स्टार लगाकर, सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्कृष्ट कार्य एवं निर्भीक कानून-व्यवस्था नेतृत्व हेतु शुभकामनाएं दी गयीं। एसएसपी ने शिकारपुर सीओ के पद की जिम्मेदारी सौंपी है।प्रशिक्षण प्राप्त करने बाद सीओ शशांक कुमार श्रीवास्तव की शिकारपुर में पहली तैनाती मिली है।






