रोजगार मेले में 17 अभ्यर्थियों का चयन।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर

बुलंदशहर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहकारी नगर में आयोजित रोजगार/अप्रेंटिस मेले में कुल 34 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 17 अभ्यर्थियों का ₹15,000 वेतनमान पर चयन हुआ। मेले में Highway Roop Precision Technologies Ltd., मानेसर एवं Yamaha Motors India Pvt. Ltd., ग्रेटर नोएडा ने भाग लिया।
प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में प्लेसमेंट प्रभारी चंद्रिका राम, संदीप कुमार, फिरोज खान, उमेश कुमार, शुभम कुमार सहित संस्थान स्टाफ का सहयोग रहा।






