*नगर गुलावठी के व्यापारी अनुपम सिंधल की कार रोड पर खड़े ट्रक से टकराने के कारण पत्नी की मौत*

जनसागर टुडे संवाददाता राजीव अग्रवाल
गुलावठी
नगर गुलावठी पुरानी मंडी में लोहा व्यापारी अनुपम सिंघल अपनी पत्नी पारुल सिंघल के साथ मेरठ से अपने एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे।
देर रात लगभग 2:00 बजे किठौर रोड पर बाईपास के निकट हाईवे पर उनकी कर एक खड़े ट्रक से टकरा गई, कार अनुपम सिंधल चल रहे थे। टक्कर कितनी भीषण थी कि अनुपम सिंघल की पत्नी पारुल सिंधल को गंभीर चोटें आई। अनुपम सिंघल के पैर में फ्रैक्चर सहित कई जगह चोटें लगी।
पारुल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस खबर को सुनकर गुलावठी नगर में सभी लोग अनुपम सिंधल के घर पर शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे।






