पीएम श्री रिवाड़ा में बाल मेला की रही धूम,बीईओ अमन गुप्ता ने किया उद्घाटन।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर /शिकारपुर/शुक्रवार पीएम
श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय रिवाड़ा, विकास क्षेत्र शिकारपुर के प्रांगण में 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेला का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अमन गुप्ता तथा प्रधानाध्यापक डॉ मनमोहन रोहिला के द्वारा फीता काटकर किया गया ।बाल मेला में बच्चों के द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जिसमें विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल तथा स्वादिष्ट व्यंजन जैसे चाट, पकौड़ी, टॉफी ,गोलगप्पे, बर्गर तथा चाऊमीन आदि। बाल मेला में बच्चों के साथ-साथ सैकड़ों अभिभावकों ने भी खूब आनंद लिया। खंड शिक्षा अधिकारी अमन गुप्ता ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों तथा अध्यापकों के मध्य आत्मीय संबंध तथा सहज वातावरण का सृजन होता है ,जिससे कि बच्चों की पढ़ाई में भी सकारात्मक प्रगति देखी जा सकती है। प्रधानाध्यापक मनमोहन रोहिला ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उनके अंदर व्यवहारिक जीवन कौशल का विकास करना भी है तथा उनको इस बात की सीख भी दी जा सकती है कि उनके माता-पिता कैसे परिश्रम करके उनके लिए पैसे कमाते हैं ।अतः उन्हें मेहनत पूर्वक पढ़ाई करके अपने माता-पिता के मेहनत को सम्मान देना चाहिए तथा जीवन में सफल होना चाहिए।कार्यक्रम की खासियत यह रही की सभी व्यंजन बच्चों के द्वारा स्वयं तैयार किए गए थे ।अध्यापकों के सहयोग से बच्चों ने आर्ट एवं क्राफ्ट के तहत अपने स्टॉल तथा सैफ की टोपी को भी स्वयं तैयार किया था। कानपुर से आए चार कलाकारों के द्वारा विभिन्न करतब दिखाकर बच्चों का मनोरंजन भी किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बच्चों के साथ-साथ बीना शर्मा, पूनम रानी, विनीता झा, प्रतिभा सिंह, अमृता, निशा, भीम प्रकाश तथा विशाल आदि अध्यापकों का सहयोग रहा।






