जनसागर टुडे
आजमगढ़ मेहनाजपुर –पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में चल रहे “यातायात माह नवम्बर जागरूकता अभियान” के तहत मेहनाजपुर थाना प्रभारी मनीष पाल नें क्षेत्र के ईटैली में जागरूकता अभियान चलाया | इस दौरान उन्होंने आमजन को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। लोगों को हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी गई। अभियान के दौरान 5 जरूरतमंद मोटरसाइकिल चालकों को नि:शुल्क हेलमेट भी वितरित किए गए। इस दौरान थाना प्रभारी मनीष पाल मय हमराही के साथ व उप निरीक्षक दीपक राय उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार मौजूद रहे।






