Sunday, November 9, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशगाजीपुर मेडिकल कालेज ने रचा इतिहास, एचएमआईएस रैंकिंग में यूपी को किया...

गाजीपुर मेडिकल कालेज ने रचा इतिहास, एचएमआईएस रैंकिंग में यूपी को किया टॉप

जनसागर टुडे

गाजीपुर-  हास्पिटल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्‍टम के रैकिंग में महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासी मेडिकल कालेज गाजीपुर ने पूरे यूपी में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है। नेशनल मेडिकल काउंसिल के मानक पर मेडिकल कालेजो में ओपीडी, आईपीडी, फोर्मेसी और ब्‍लड जांच सफाई मरीजो में भोजन वितरण आदि मानको की जांच विशेषज्ञो द्वारा की जाती है इसके बाद सरकार द्वारा यह रैंकिंग प्रदान की जाती है। महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासी मेडिकल कालेज, गाजीपुर के प्रिंसिपल प्रो. आनंद मिश्रा और एचएमआईएस के प्रबंधक शुभम राय ने बताया कि हमारे गाजीपुर मेडिकल कालेज को एचएएमआईएस के रैंकिंग में 22 मेडिकल कालेजो में गाजीपुर को प्रथम स्‍थान मिला है। यह उपल‍ब्‍धी हमारी चिकित्‍सक मेडिकल टीम, सफाईकर्मी के टीम एवं अन्‍य स्‍टापो के कड़ी मेहनत और लगन के बदौलत मिली है। ज्ञातव्‍य है कि लगभग चार वर्ष पहले गाजीपुर मेडिकल कालेज में प्रोफे. आनंद मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण किया था तबसे लेकर आज तक उन्‍होने अथक परिश्रम और निष्‍ठा से कार्य करते हुए मेडिकल कालेज को बुलंदी पर पहुंचाया है। जिसके चलते प्रतिमाह लगभग एक लाख मरीज यहां पर स्‍वास्‍थ्‍य सेवा ले रहें है, कम संसाधन के बावजूद एचएमआईएस रैंकिंग में पूरे यूपी में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करना यह बड़ी उपलब्‍धी है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img