जनसागर टुडे
आजमगढ़ तरवां/सूरज सिंह – आजमगढ़ के तरवा ब्लॉक स्थित भवरपुर उमरी में छठ महापर्व के अवसर पर सोमवार शाम व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को संध्या अर्घ्य अर्पित किया। यह अर्घ्य श्रद्धा और भक्ति के माहौल में दिया गया।इस दौरान घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे वातावरण में छठ गीतों की मधुर धुनें और ‘छठ मइया की जय’ के जयकारे गूंजते रहे, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।श्रद्धालुओं ने छठ मइया से अपने परिवार की सुख-समृद्धि और क्षेत्र के कल्याण की कामना की। उनके चेहरों पर आस्था और आनंद का भाव स्पष्ट झलक रहा था।






