*वार्ड नंबर 5 के कर्मठ भाजपा सभासद अनिमेष अगस्तिन
ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को वार्ड के लोगों के साथ लाइव प्रसारण देखा*
जन सागर टुडे संवाददाता राजीव अग्रवाल
गुलावठी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 127 वें एपिसोड कार्यक्रम को नगर गुलावठी के वार्ड नंबर 5 के कर्मठ सभासद व एडवोकेट अनिमेष अगस्तिन ने अपने वार्ड के सम्मानित लोगों के साथ कार्यक्रम को अपने निवास पर देखा व सुना।
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ऑपरेशन सिंदूर ने देश को गर्व से भरा।
उन्होंने भारतवासियों से कहा अपने आसपास हरियाली फैलाओ।
एक पेड़ मां के नाम अभियान को बढ़ाना है।
हर तरफ छठ पर्व की धूम है, छठ पर्व की तैयारी प्रेरणा स्रोत है।
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष को यादगार बनाना है।
इस कार्यक्रम के लाइव को देखने में मिलाप सिंह,अनिमेष अगस्तिन, साहुल बोथ, नीतीश चड्ढा, रोशन लाल, चिराग नागर, चांद कुरैशी, योगेंद्र सिंह, हर्ष अनिक, मार्शल ,लकी ,कृष्णा, अभिषेक, विक्की आनंद, आदि लोग उपस्थित थे।






