Friday, October 24, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशमिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान की पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि...

मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान की पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी द्वारा रेंज स्तर पर की समीक्षा 

मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान की पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी द्वारा रेंज स्तर पर की समीक्षा 

“मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के दौरान मेरठ परिक्षेत्र में दिनांक 22.09.2025 से 21.10.2025 तक 01 माह में की गयी कार्यवाही: डीआई जी

डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर 

बुलंदशहर/महिला सशक्तिकरण हेतु शासन द्वारा संचालित *मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान की पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी* द्वारा रेंज स्तर पर समीक्षा की गयी। दिनांक 22.09.2025 से शुरु मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत *30 दिवस* मे परिक्षेत्र के चारो जनपदो द्वारा निम्नांकित कार्यवाही की गयी है –

➡️ *एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा की गई कार्रवाई-* परिक्षेत्र के जनपदो मे गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा अभियान के दौरान 28145 स्कूल, कॉलेज, बाजार, माल आदि स्थानो पर 405176 व्यक्तियो की चौकिंग की गयी, इस दौरान 665 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया एवं 508 अभियोग पंजीकृत किये गये। 315230 व्यक्तियो को चेतावनी जारी की गयी तथा 7215 व्यक्तियो के विरुद्ध धारा 126,135,170 बीएनएसएस आदि के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है ।
➡️ *नियम विरूद्ध चार पहिया वाहनो की चैकिंग के दौरान कार्रवाई-* चैकिंग मे शामिल 8227 पुलिस अधिकारियो/ कर्मचारियों द्वारा 26979 स्थानो पर चैकिंग प्वाईंट बदल बदल कर चैकिंग की गई जिनके द्वारा 405946 वाहन चैक किये गये एवं वाहन चैकिंग के दौरान 6417 वाहनो से काली फिल्म, 1230 वाहनो से हूटर, 606 वाहनो से बत्ती, 12717 वाहनो से शासकीय एवं जाति सूचक शब्द हटवाये गये तथा 10690 वाहनो पर गलत नं0 प्लेट लगे होने पर कार्रवाई की गई है।
इसके अतिरिक्त 283281 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई एवं 44958 वाहनो का एमवी एक्ट के अन्तर्गत चालान किया गया तथा 886 वाहनो को सीज किया गया । परिक्षेत्र मे 162 अभियोग पंजीकृत कर 204 व्यक्तियो के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।
➡️ *स्टंट बाजी करने वालो के विरूद्ध कार्रवाई-* चैकिंग में शामिल 7698 पुलिस अधिकारियो/ कर्मचारियों द्वारा 26929 स्थानो पर चैकिंग प्वाईंट बदल बदल कर चैकिंग की गई जिनके द्वारा 406946 वाहन चैक किये गये। स्टंटबाजी करने वाले के विरूद्ध परिक्षेत्र मे 144 अभियोग पंजिकृत कर 175 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया । स्टंट बाजी करने वाले 13103 वाहनो के चालान किये गये एवं 595 वाहनो को सीज किया गया है ।
➡️ *मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्राम/ वार्ड/ न्याय पंचायत %

- Advertisement -spot_img
- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img