जिला बदर शातिर अभियुक्त को अवैध असलहा कारतूस सहित किया गिरफ्तार
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर/सोमवार को थाना अगौता पुलिस द्वारा एक जिला बदर अपराधी को अवैध असलहा कारतूस सहित
आरिफ पुत्र शौकत निवासी ग्राम अहमदपुर टांडा थाना अगौता जनपद बुलंदशहर को ग्राम लोहराला बम्बा की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसे मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 29.07.2025 को 06 माह की अवधि के लिये जिला बदर घोषित किया गया था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में थाना अगौता पर मुअसं-235/25 धारा 3/10 यूपी गुण्डा नियन्त्रण अधि0 व 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया रहा हैं।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अतुल कुमार चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना अगौता उ0नि0 तिपेन्द्र
सिंह,उ0नि0 रामजीत सिंह है0का0 अविनाश,का0 वेदप्रकाश आदि शामिल रहे।
सिंह,उ0नि0 रामजीत सिंह है0का0 अविनाश,का0 वेदप्रकाश आदि शामिल रहे।





