भाजपा नेता कुलदीप शर्मा कि मांग पर मुख्यमंत्री ने खाद बीज अन्न के भंडारण हेतु गोदाम की दी सौगात।
किसानों को मिलेगा जल्द खाद बीज का बड़ा गोदाम : कुलदीप शर्मा
शासन ने गोदाम बनाने हेतु उपजिलाधिकारी से मांगी जमीन जल्द जमीन चिह्नित होकर बनेगा गोदाम
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर/शिकारपुर/सहकारी समिति हजरतपुर के अध्यक्ष एवं किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने शिकारपुर क्षेत्र वासियों को कृषि सम्बन्धित यूरिया खाद डीएपी दवाई बीज की उचित व्यवस्था के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर लिखित मांग पत्र दिया था जिस पर मुख्यमंत्री ने भाजपा नेता कुलदीप शर्मा कि मांग पर क्षेत्र में एक बड़े गोदाम की सौगात प्रदान की है। कुलदीप शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखे संबोधित पत्र में बी पैक्स हजरतपुर के ग्राम सरगांव में किसी सरकारी योजना अंतर्गत 100 मेट्रिक टन का गोदाम निर्माण का अनुरोध किया गया था। जिसका उत्तर प्रदेश सरकार ने जल्द गोदाम बनाने के लिए कार्यवाही तेज कर दी है। सहकारी समिति हजरतपुर के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि सरगांव में बड़ा विकेन्द्रीकृत अन्न भंडारण योजना हेतु बी पैक्स गोदाम निर्माण के लिए निशुल्क भूमि का आवंटन करने के एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं। गोदाम निर्माण हेतु राजस्व अभिलेखों में समिति के नाम दर्ज किया जाना आवश्यक है जिससे शासन द्वारा भविष्य में आने वाले गोदाम निर्माण की योजना से निर्माण हो सकें। उधर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बुलंदशहर ने एसडीएम को पत्र लिखा है कि गोदाम निर्माण हेतु खाली जमीन उपलब्ध कराई जाए जिससे निर्माण कार्य कराया जा सके यह जानकारी भाजपा नेता कुलदीप शर्मा द्वारा दी गई है।