महाकाली शोभायात्रा के साथ निकला ऐतिहासिक एकादशी का लक्खी मेला
-समाजसेवी सोनू पाठक ने की महाकाली की महाआरती
जनसागर टुडे गगन बंसल संवाददाता
जहांगीराबाद। नगर में श्री जनता आदर्श रामलीला कमैटी के तत्वावधान में शुक्रवार
को एकादशी का ऐतिहासिक लक्खी मेला आयोजित किया गया। कमैटी के संस्थापक रामहरि गोयल व अध्यक्ष नवीन बंसल के नेतृत्व में एकादशी मेले का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। भारी पुलिस बल की देखरेख व कमेटी के वोलेंटियर्स के सहयोग से भारी जनसमुदाय के बीच नगर का लगभग सौ साल पुराना एकादशी मेला शांतिपूर्ण धूमधाम से संपन्न हो गया। मेले में क्षेत्र की कई दशकों पुरानी परंपरा निभाने के लिए निकाली गई महाकाली की शोभा यात्रा की एक झलक पाने को दूर दराज से आये लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। एकादशी मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी व गाजियाबाद के उद्योगपति सोनू पाठक ने फीता काटकर किया। जय हो-जय हो तेरी महाकाली, झूमी रे झूमी महाकाली के उद्घोषों के बीच महाकाली का स्वरूप बने लव शर्मा व मैकासुर बने नितिन व विनय कुमार ने अपनी कला से शोभायात्रा में चार चांद लगा दिए। इस दौरान मुख्यातिथि समाजसेवी सोनू पाठक ने मां काली की भव्य रूप से महाआरती कर आशीर्वाद लिया। शुक्रवार देर रात से लेकर शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे तक चली शोभायात्रा में शांति व सुरक्षा के लिए एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह, सीओ अनुपशहर रामकरन सिंह, कोतवाली प्रभारी संजेश कुमार, कस्बा चौकी इंचार्ज दीपक चाहर, स्थानीय व आस पास के थानों की पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाते हुए दिखाई दिए। दूरदराज से आऐ 12 डीजे व 15 झांकियों ( बाबा बर्फ़ानी, माँ काली, विष्णु अवतार, भोले की बारात, राधाकृष्ण, माँ शेरावाली ) आदि ने भी अपना उम्दा प्रर्दशन कर मेले की शोभा बढ़ाई और सबका मन मोह लिया। नगर में शुक्रवार को आयोजित एकादशी मेले के साथ भगवान श्रीराम माता जानकी व भाई लक्ष्मण के साथ वनवास से वापस लौटे। रविवार को भगवान श्री राम का राजतिलक किया जायेगा जिसके मुख्यातिथि पुनीत वार्ष्णेय ( तेल वाले ) होंगे, साथ ही रामलीला में भाग लेने वाले पात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा। माँ काली की शोभायात्रा व जुलुस को सफल बनाने में कमैटी संस्थापक रामहरी गोयल, अध्यक्ष नवीन बंसल, पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जयेश अग्रवाल, अजय कौशिक, बब्बू पण्डित, धन्नू राजौरा, नीतू पाठक, हिर्देश पाठक, सैंकी पाठक, सौरभ विरदी, राजा बाबू, शिवम गुप्ता, लव शर्मा, हर्ष शर्मा, रौनक बंसल, नीतीश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, गणेश गर्ग, दक्ष शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।