*नेकी राम ग्लोबल स्कूल में रेड डे उत्सव हर्षोल्लाह से मनाया गया*
जन सागर टुडे संवाददाता राजीव अग्रवाल
गुलावठी/अटटा
नेकी राम ग्लोबल स्कूल में रेड डे सेलिब्रेशन बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों की मासूम मुस्कान और लाल रंग की आभा ने विद्यालय परिसर को उल्लासमय एवं मनमोहक बना दिया। नर्सरी, एल.के.जी. एवं यू.के.जी. के छात्र-छात्राएँ लाल परिधानों में सुसज्जित होकर मानो खिले हुए पुष्पों के उद्यान समान प्रतीत हो रहे थे। शिक्षिकाओं द्वारा की गई लाल रंग की साज-सज्जा ने आयोजन की भव्यता में और वृद्धि कर दी।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को रंगों के महत्व एवं उनके जीवन में प्रभाव के संबंध में सरल एवं रोचक ढंग से अवगत कराया गया। लाल रंग, जो ऊर्जा, उत्साह एवं प्रेम का प्रतीक है, को विविध गतिविधियों, खेलों एवं रचनात्मक कार्यों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में शिक्षिकाओं—संतोष मैम, सोनिका मैम, शिखा मैम, रुचिका मैम, डॉली मैम, दीक्षा मैम, खुशबू मैम एवं दीपा मैम—का विशेष योगदान रहा, जिनकी सृजनात्मकता एवं समर्पण ने इस अवसर को स्मरणीय बना दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आरती मैम ने शिक्षिकाओं के समर्पण एवं परिश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करती हैं तथा उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती हैं।
विद्यालय के निदेशक डॉ. विनय कुमार एवं प्रधानाचार्या डॉ. आरती मैम ने सभी शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति एवं सक्रिय सहभागिता हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।