श्रीराम तिलक की लीला देखने को उमड़ी भीड़
डीके निगम संवाददाता
शिकारपुर। श्रीराम सेवा समिति द्वारा शिकारपुर के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला के दौरान भगवान श्रीराम के तिलक की लीला को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
राधा स्वामी राधा रानी बड़ी सरकार रासलीला व रामलीला मंडल की टीम द्वारा की जा रही लीला के दौरान कलाकारों ने दशरथ द्वारा बड़े बेटे राम को राज सिंहासन सौंपने, मंथरा के कहने पर कैकई द्वारा दशरथ से तीन वचन मांगने, राम के स्थान पर भरत को राज सिंहासन सौंपने, दशरथ द्वारा वचन पूरा करने के दौरान राम को वनवास भेजने, भरत का सपरिवार वन में श्रीराम से मिलने जाने, माता अनुसूया का उपदेश, सुपड़खा की नाक काटने और खरदूषण के वध आदि की लीलाओं का मंचन किया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि अहमदगढ़ व्यापार संघ के अध्यक्ष मनोज शर्मा द्वारा भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की आरती की गई। मुख्य अतिथि मनोज शर्मा को रामलीला समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंघल, श्रीकृष्ण शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, पुरुषोत्तम वार्ष्णेय, गगन शर्मा, कपिल देव शर्मा, उमेश गर्ग, सचिन पांडे, पदम जैन, कपिल देव शर्मा, दीपू मित्तल और नीरज मित्तल आदि ने माला पहना, शॉल ओढ़ा कर और स्मृति चिन्ह सौंप कर सम्मानित किया।
फोटो परिचय
शिकारपुर में चल रही रामलीला में अहमदगढ़ व्यापार संघ के अध्यक्ष मनोज शर्मा श्रीराम और लक्ष्मण की आरती करते हुए तथा रामलीला का मंचन देखने आई लोगों की भीड़।