जनसागर टुडे
आजमगढ़ / सूरज सिंह – जिले के थाना रौनापार पुलिस टीम ने रामजानकी मंदिर जोकहरा पुलिया के पास किशोरी से छेड़खानी के मामले में आरोपी छोटू पुत्र लौटन (निवासी रेलवे स्टेशन, थाना सिधारी) को गिरफ्तार किया।जानकारी के अनुसार, कल शुक्रवार की शाम वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ गांव के खेत में बकरी चराते समय आरोपी ने छेड़खानी की और गाल व पीठ पर काटा। शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने घटना की गंभीरता देखते हुए त्वरित कार्रवाई हेतु टीमों का गठन किया। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी।