स्काउट एंड गाइड तीन दिवसीय शिविर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर अहार क्षेत्र के गांव मौहरसा के गायत्री विद्या निकेतन स्कूल परिसर में स्काउट एंड गाइड तीन दिवसीय शिविर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया। जिसमें जिला संगठन आयुक्त हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड ट्रेनर दीपक शर्मा ने शिविर में प्रतिभाग कर रहे छात्र छात्राओं को समाज की सेवा करना,अपनी सुरक्षा करना,विषम परिस्थिति में अन्य लोगों की सुरक्षा करना, ध्वजारोहण करने के नियम,गेट आफ आनर देना, अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक मनोज शर्मा, रिंकू सिंह, सतीश चन्द्र,कलुवा सिंह, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे। इससे पहले विद्यालय संचालक जगपाल सिंह ने ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया।