जनसागर टुडे
आजमगढ़ मेहनाजपुर / सूरज सिंह – जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ परासिन में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार मऊ परासिन गांव निवासी 45 वर्षीय राकेश वर्मा फरीदाबाद की एक कंपनी में कार्यरत थे। वह दो दिन पूर्व अकेले ही गांव आए थे, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे वहीं फरीदाबाद में रह रहे थे। गुरुवार सुबह जब दोपहर तक उनके घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां राकेश का शव रस्सी के सहारे फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को घटना की सूचना फोन पर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।