सीतापुर जनपद में शिक्षक और बीएसए के बीच हुए वाद विवाद व मारपीट में एकतरफा कार्यवाही से शिक्षक समाज हुआ आहत: कौशल किशोर
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षक के साथ हुई एक तरफा कार्रवाई से नाराज
शिक्षक को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन और प्रदर्शन करना पड़ा तो किया जाएगा: शिक्षक कौशल किशोर
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर बीएसए कार्यालय सीतापुर से जारी वीडियो में एक पक्ष की बातों को ही रखा जा रहा है तथा कुछ ऑडियो भी वायरल है जिसमे शिक्षक के ऊपर बीएसए द्धारा अनावश्यक दबाव भी बनाया जा रहा है।
“बुजुर्ग शिक्षक इतना बड़ा कदम बिना समस्या के नही उठाया होगा। उच्च स्तरीय चांच होनी चाहिए। जिससे पता चल जाए कौन दोषी है।”पीड़ित शिक्षक का पक्ष भी सुना जाए तथा उनका मेडिकल अनिवार्य रूप से कराया जाए, उसके बाद ही कोई कानूनी कार्रवाई की जाए।
ख़बरों के अनुसार लगभग 8–10 लोगों ने बहुत देर तक लगातार,बुजुर्ग शिक्षक को पीटा। यदि पूरी फुटेज जारी हो जाए तो अनेक चेहरे उजागर होंगे।
प्रत्येक दोषी चाहे वह कोई भी हो,उस पर कठोर विधिक कार्यवाही हो।बिना दोनों पक्षों की बात सुने, एकतरफा निर्णय लेना न केवल अनुचित बल्कि न्याय के विरुद्ध भी है सत्य सामने आना चाहिए,दोषी को दंड और निर्दोष को न्याय मिलना चाहिए गर्भवती शिक्षिका को अवकाश हेडमास्टर देते हैं कि बीएसए ???जब संबद्धीकरण पूरी तरह से बंद है तो शिक्षिका को बीएसए ने दूसरे स्कूल में कैसे संबद्ध कर दिया ??अगर हेडमास्टर ने बिना उपस्थिति प्रमाण के ही शिक्षिका का वेतन लॉक कर दिया और शिक्षिका किसी कारण वश अनुपस्थित रही हैं तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। गलत कार्रवाई के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बुलंदशहर द्वारा शिक्षक को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाने का कार्य किया जाएगा जिसमें रहेंगे
सुरेंद्र यादव प्रांतीय उपाध्याय
देवेंद्र कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष
कौशल किशोर जिला कोषाध्यक्ष
अरुण राठी जिला मंत्री तथा इनके साथ साथ अन्य पदाधिकारी एवं शिक्षक।