जनसागर टुडे
गाजीपुर – शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को जहां घरों में कलश स्थापित कर देवी पूजा शुरू की गई, वहीं देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। सादात नगर स्थित काली-दुर्गा मंदिर, शीतला माता मंदिर, काली मंदिर शिशुआपार, चंडिका माता मंदिर कटयां सहित क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े देवी मंदिरों में श्रद्धालु नर-नारी पूजन अर्चन कर मन्नतें मांग रहे हैं। इसी कड़ी में अध्यात्म जगत में तीर्थस्थल के रूप में विख्यात सिद्धपीठ हथियाराम मठ में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां सिद्धिदात्री और बुढ़िया माता (वृद्धिका माई) का दर्शन पूजन करने के लिए दर्शनार्थियों की लंबी कतार लग रही। देवी मां का दर्शन करके भक्त सिद्धपीठ के पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंदन यति महाराज का चरणरज लेकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। नवरात्र प्रतिपदा से सिद्धपीठ में धार्मिक अनुष्ठान विधि विधान से वैदिक विद्वानों द्वारा किया जा रहा है। महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति ने प्रवचन करते हुए कहा कि शक्ति की देवी दुर्गा की आराधना का अपना महत्व है। माँ भगवती की अराधना-उपासना से धन, वैभव, सुख, शांति, समृद्धि व मोक्ष की प्राप्ति होती है। नवरात्र पर्यंत मंदिर में जुटने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मंदिर में फलाहार के वितरण सहित स्वयंसेवकों द्वारा साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है।