जनसागर टुडे
आजमगढ़ मेहनगर – सूरज सिंह / आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना मे एक बड़ा मामला सामने आया है | आजमगढ़ …आजमगढ़ जनपद के ग्राम रामपुर क्षे.पं. मेंहनगर, थाना-मेंहनगर में जलजीवन मिशन के अन्तर्गत पानी की टंकी लगाने हेतु उपजिलाधिकारी द्वारा नामित लेखपाल के द्वारा भूमि का सीमांकन करके भूमि संरक्षित की गयी है. लेकिन आरोप लगाया जा रहा है की अभिषेक सिंह पुत्र दिवाकर सिंह निवासी- प्रतापनगर कलोनी सलेमपुर हिरापट्टी, आजमगढ़ द्वारा सिमांकित भूमि से 12 मीटर पीछे हटकर बाउन्ड्री का निर्माण बगल के भूमि में कराने लगे. इस सम्बन्ध में कुछ ग्रामवासियों द्वारा अपने ग्राम प्रधान इन्दिरा सिंह से शिकायत की गयी की मानक के अनरूप कार्य नहीं हो रहा है । इसकी सूचना ग्राम प्रधान इन्दिरा सिंह ने अपने लड़के राहुल सिंह को दी। बता दे राहुल सिंह ही माँ के प्रधानी का कार्य देखते है, राहुल सिंह के अनुसार इस सम्बन्ध में उन्होंने उपजिलाधिकारी मेंहनगर से बात की, कि आप द्वारा हमारे ग्राम समा में हो रहे पानी टंकी की बाउन्ड्री वाल के काम में जो पूर्व में सीमांकन कर दिया गया था उसमें संसोधन किया गया है, इस पर उपजिलाधिकारी महोदय ने कहा ऐसा कुछ नहीं किया गया है. इसके बाद राहुल सिंह अपने ड्राइवर जयनाथ को लेकर ग्राम सभा रामपुर पहुंचे, राहुल सिंह का कहना है की मौके पर अभिषेक सिंह व त्रिपुरारी प्रताप सिंह निवासी करनपुर जहानागंज और अन्य कर्मचारीगण कार्यदायी संस्था सुधाकर इन्फ्राटेक प्रा. लि. के इंजिनियर सुमित प्रताप, अन्य दस-बारह लोगों की संख्या में मौजुद थे । राहुल सिंह का कहना है की जब मैंने उन लोगों से पूछा कि सीमांकन के अनुरूप कार्य क्यों नहीं कर रहे हैं, जिसपर उपरोक्त लोगोंगाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो गए। । इस सम्बन्ध में घटना कि सूचना थाना मेंहनगर पर दी गयी परन्तु कोई रपट नहीं लिखी गई, जिसके बाद प्रार्थी ने पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ मण्डल से मामले को अवगत कराया जिसके बाद उक्त मामले में आरोपी अभिषेक सिंह, त्रिपुरारी प्रताप सिंह, सुमित प्रताप व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है