Wednesday, October 15, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़समाधान दिवस में 23 शिकायतें पत्रों में से महज 02का निस्तारण ।

समाधान दिवस में 23 शिकायतें पत्रों में से महज 02का निस्तारण ।

जनसागर टुडे

सिधौना /मेहनाजपुर आजमगढ़ –लालगंज तहसील परिसर सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी लालगंज राजकुमार बैठा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ । सम्पूर्ण समाधान दिवस मे उपजिलाधिकारी राजकुमार बैठा ने जनता की समस्या सुन रहे थे लगभग 12 बजे लालगंज तहसील के हरनी डेहरा गांव के सोलिंग पर एक मीटर का चबूतरा बना कर अतिक्रमण किया गया । ग्रामीणो की समस्या को लेकर लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पहुंचे। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी लालगंज , जिलाधिकारी आजमगढ व संपूर्ण समाधान दिवस में आवेदन देने के बाद भी मामले का निस्तारण नही हो सका । वही क्षेत्राधिकार लालगंज भूपेश पाण्डेय के निर्देश पर तहसील के मुख्य गेट के समीप सड़क पर ठेला लगाकर मोसम्मी व केला सहित अन्य सामाग्री बेचने वाले जितेन्द्र सोनकर, रवि सोनकर व प्रिन्स सोनकर को पुलिस चौकी लालगंज पर बैठाया गया । इस दौरान 23 फरियादी शिकायत लेकर अफसरों के पास पहुंचे । इनमें से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग के 10, पुलिस 04 , विकास विभाग 02, विद्युत विभाग 02 खाद्य व रसद विभाग 02 अन्य 03 सहित कुल 23 शिकायतें आई थी। जिसमें 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।उपजिलाधिकारी राजकुमार बैठा ने शेष 21 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंदर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित व गुणवत्ता युक्त निस्तारण किया जाए।इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी भूपेश पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, विद्युत एसडीओ अजय यादव, विद्युत जेई पंकज मौर्या, सन्तोष कुमार सप्लाई इस्पेक्टर , एडीओ एजी ठेकमा राहुल सिंह, एडीओ एजी लालगंज रजनीश कुमार मौर्या,एसआई विनोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img