*डिबाई में श्रीराम लीला व रासलीला महोत्सव शुरू*
*रात्री में रामलीला व दिन में होगी रासलीला*
धर्मेंद्र लोधी डिबाई संवाददाता
डिबाई। श्री गणेश वन्दना के साथ किया गया श्रीराम लीला मंचन का शुभारंभ
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सीपी सिंह लोधी द्वारा फीता काटकर श्रीराम लीला मंचन का शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ के बाद विधायक सीपी सिंह लोधी डिबाई एसडीएम मनीष कुमार व डिबाई सीओ शोभित कुमार एवम डिबाई चेयरमैन अरूण कुमार सिंघल व डिबाई कोतवाली प्रभारी रविरतन सिंह द्वारा भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना कर आरती उतारी व भगवान गणेश जी से आशीर्वाद लिया।
गौरतलब है कि अबकी बार श्रीराम लीला का मंचन वृंदावन की श्रीराम श्याम लीला संस्थान के कलाकारों के द्वारा बडे ही सुंदर ढंग से कराया जा रहा है।आपको बताते चलें कि डिबाई नगर में होनी वाली श्रीराम लीला मंचन का आयोजन अपने आप में हर बार अनोखा और यादगार साबित होता
इस लिए श्रीराम लीला आयोजकों द्वारा हर संभव प्रयास किया जाता है कि हर बार कुछ नया किया जाय
इस लिए अबकी श्रीराम लीला मंचन के साथ-साथ दिन में भगवान श्रीकृष्ण की लीला का भी मंचन किया जाएगा जिसका आनंद डिबाई व क्षेत्रीय लोग ले सकेंगे।
वहीं रामलीला शुरूआत के बाद दूसरे दिन सुबह को होनी वाली रासलीला का भी शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ विनय गुप्ता व शिखा गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया
श्रीराम लीला मंचन शुभारंभ के दौरान जेपी लोधी,विनोद खन्ना,भोला भईया,एडवोकेट,डब्बू,विनेश लोधी,विनीत पालीवाल,मयूर बार्ष्णेय,विनीत बार्ष्णेय,आशीष भोला,आदि नगर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।श्रीराम लीला व रासलीला मंचन के दौरान संचालन महेश गुप्ता,दीपक चटपटी,समीर गौतम द्वारा किया जाता रहेगा