Wednesday, September 17, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़आज़मगढ़ में तेज रफ्तार का कहर: बाइकों की टक्कर में दो युवकों...

आज़मगढ़ में तेज रफ्तार का कहर: बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत, दो घायल

जनसागर टुडे

आजमगढ़/ सूरज सिंह- जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। यह दुर्घटना सूरहन मोड़ के पास तब हुई, जब विपरीत दिशा से आ रही दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के चलते यह हादसा हुआ। आसपास के लोगों ने हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। मंगलवार की देर रात सूरहन मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बाइकों की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी। दुर्घटना के बाद बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।आ आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुँचे और घायलों को अस्पताल पहुँचाया। जहाँ डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान मोहम्मद सैफ (16 वर्ष) पुत्र बेचू और कसरू (17 वर्ष) पुत्र इरफान निवासिगण कौरागहनी, थाना सरायमीर के रूप में हुई। घायल युवकों की पहचान गगन पुत्र पप्पू और अभिषेक पुत्र दारा निवासीगण भूलंडीह, थाना बरदह के रूप में हुई है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img