महाविद्यालय के प्राचार्य को भारत सम्मान अवार्ड से किया सम्मानित।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
शिकारपुर/बुलंदशहर/श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय शिकारपुर के प्राचार्य डॉ ललित कुमार गुप्ता को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 23 अगस्त को दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में आयोजित ग्लोबल उत्कृष्टता अवार्ड समारोह में भारत सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही 3 अगस्त को वर्ल्ड इम्पैक्ट लीडरशिप समारोह में विजनरी लीडरशिप अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। दिल्ली में आयोजित इस समारोह में भारत की जानी-मानी हस्तियां और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान डॉ ललित कुमार गुप्ता को शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के लिये उनके नवचार कार्य, छात्रों को उच्चस्तर के मार्गदर्शन सेवाएं प्रदान करने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अवार्ड प्राप्त करने के बाद डॉक्टर ललित कुमार गुप्ता ने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि श्यामलाल डिग्री कॉलेज का है। हम आने वाले समय में अधिक से अधिक युवा छात्रों को सही दिशा दिखाने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने का प्रयास करेंगे।