खेकड़ा-
कस्बे मे बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए शनिवार को बिजली विभाग की टीम ने अधिशासी अभियंता खेकड़ा के नेतृत्व मे विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान छह घरो मे विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। विभाग ने तत्काल कनेक्शन काटकर मुकदमे दर्ज करा दिए।
यह कार्रवाई पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ के निर्देश पर की गई। अधिकारियो का कहना है कि बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। चेकिंग के दौरान कुछ स्थानो पर टीम को स्थानीय लोगो के विरोध का भी सामना करना पड़ा। लेकिन सख्ती दिखाते हुए विभाग ने अभियान जारी रखा। अधिकारियो ने बताया कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि बिजली चोरी पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। इस दौरान अधिशासी अभियंता के साथ उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता, लाइनमैन व अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।