गैंगरेप के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर/अहार पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी समेत तीनों गैंगरेप के आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश। ज्ञात हो कि अहार क्षेत्र के एक गांव में नौ अगस्त को एक किशोरी जंगल से पशुओं के लिए चारा लेने दोपहर बाद अकेली गई थी। वहां पहले से मौजूद तीन युवक उसे खींच कर एक ईख के खेत में ले गए थे।उसके साथ गैंगरेप किया और अश्लील वीडियो बनाई थी।13 अगस्त को किशोरी की मां अपने मायके में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के बाद शाम को घर लौटी तो रात में पड़ोसियों से मामले की जानकारी हुई थी। अगले दिन किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था।जब उसको उल्टियां होने लगी तो परिजनों को पता चला और तुरंत उसे लेकर जहांगीराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे चिकित्सकों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।16 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। परिजन उसे लेकर गांव आए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इस संबंध में एक अधिवक्ता के साथ किशोरी की पीड़ित मां ने पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी अनु प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर गहनता से जांच की। सूचना पाकर फोरेंसिक टीम पहुंची। उसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम और स्वाट टीम आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगाई। पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी रितेश पुत्र मांगे सिंह निवासी बामनपुर को पकड़ लिया। उसके बाद कृष्ण पुत्र सूरज,रवि पुत्र किशनपाल निवासी बामनपुर को पकड़ लिया। अहार पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है और साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है।