जीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
बुलंदशहर /पहासू/ शुक्रवार को जीडीएस इंटरनेशनल स्कूल सुरजावली में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य की देखरेख में पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाली गई तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में आकर समाज सेवी पंकज शर्मा एवं प्रबंधक सोमलता राज द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया तथा समाजसेवी पंकज शर्मा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को कॉपी पेन देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य गोरखपाल सिंह द्वारा 15 अगस्त के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तत्पश्चात सभी बच्चों को स्वादिष्ट जलपान एवं मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक सोमलता राज द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर गांव के सैकड़ो अभिभावक एवं समाजसेवी उपस्थिति रहे तथा संपूर्ण कार्यक्रम को संपन्न कराने में विद्यालय स्टाफ की बहुत बड़ी भूमिका रही।